प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री यादव की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई जनसुनवाई प्राप्त 117 आवेदनों का समुचित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश ग्राम पंचायतों से लेकर जिला मुख्यालय तक आयोजित हुई जनसुनवाई

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई जनसुनवाई प्राप्त 117 आवेदनों का समुचित निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश ग्राम पंचायतों से लेकर जिला मुख्यालय तक आयोजित हुई जनसुनवाई

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नें मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में समस्याओं के निराकरण की उम्मीदों की आस लेकर पहुंचे लोगों को न केवल धैर्य से सुना बल्कि उन्हे उनकी समस्याओं और शिकायतों के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जिले के दूर दराज इलाकों से यहां पहुंचे लोगों को शिकायतों और समस्याओं के त्वरित निराकरण का भरोसा मिलने पर आवेदकों का प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ा।

जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर साधना परस्ते द्वारा संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, ज्योति लिल्हारे, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी नें भी लोगों के आवेदनों पर सुनवाई की। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिले के 117 नागरिकों नें आवेदनों पर सुनवाई की गई। मंगलवार को जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक जनसुनवाई का आयोजन किया जाकर नागरिकों की समस्या सुनीं जाकर उनसे आवेदन लिए गए।

*विष्णु को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास*

छोटी खिरहनी निवासी दिव्यांग विष्णु कुमार गोटिया ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री यादव को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने का आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री यादव नें मौके पर मौजूद उपायुक्त पवन अहिरवार को इनके मामले में संवेदनशीलता बरतते हुए आवासीय सुविधा का लाभ पात्रता परीक्षण कर दिलानें के निर्देश दिए।

*पार्वती को मिलेगी आर्थिक सहायता*

जनसुनवाई मंे पहुंची पार्वती निषाद द्वारा पति के स्वर्गवास होने के 10 माह बाद भी किसी प्रकार की सहायता राशि नहीं मिलने का आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने नगर निगम, जिला श्रम अधिकारी, एस.डी.एम को संयुक्त रूप से निर्देशित किया कि इनके मामले का परीक्षण कर पात्रतानुसार इन्हे सहायता राशि दिलवाई जाये।

*संतोष चक्रवर्ती की समस्या का होगा निराकरण*

जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहंुचे संतोष कुमार चक्रवर्ती नें कलेक्टर श्री यादव को जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा विगत वर्षाे में अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिया गया था जिसकी राशि एडवांस में विभाग में जमा कराई गई थी। कनेक्शन लेते समय उक्त राशि वापस करने अथवा बिल मे एडजेस्ट करने की बात कही गई थी। किंतु चार साल गुजर जाने के पश्चात भी उक्त राशि नहीं दिये जाने के कारण बिजली बिल निरंतर बढ़ते जानें की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा विद्युत विभाग के एस.डी को प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में पहुंचे अन्य आवेदकों का भी जिला अधिकारियों द्वारा सहानुभूतिपूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

*ट्रांसफार्मर की समस्या का करें निराकरण*

जनपद पंचायत रीठी के ग्राम भदनपुर निवासी नारायण, शिवप्रसाद एवं अन्य जनों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम में लगे ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण किसानों की फसल सूख जाने तथा विद्युत विभाग से शिकायत करने के पश्चात भी ट्रांसफार्मर नहीं बदलने की जानकारी दिये जाने पर कलेक्टर श्री यादव द्वारा ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर का सुधार कार्य करवानें के निर्देश दिए गए।

नसुनवाई के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ आर.के.सिंह, जिला श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, आयुष अधिकारी ऋतु द्विवेदी, महिला बाल विकास अधिकारी वनश्री कुर्वेती, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला प्रबंधक लोकसेवा दिनेश विश्वकर्मा और जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सौरभ नामदेव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button