मध्यप्रदेश

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कथित ऑडियो हुआ वायरल, कह रहे- ‘घर से नहीं निकल पाओगी, हम कल ही ठोक देंगे…’

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

लोगों की बात बिना बताए पर्चे पर लिखकर बता देने वाले बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अक्सर अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। एक बार फिर धीरेन्द्र शास्त्री सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार इसकी वजह उनका कोई बयान नहीं बल्कि उनका एक कथित ऑडियो क्लिप है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो क्लिप में किसी को फोन पर ये कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि कह देना उनसे वरना हम कल ही ठोक देंगे। कलयुग की कलम डॉट कॉम इस वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है।

धीरेन्द्र शास्त्री का कथित ऑडियो वायरल

वायरल ऑडियो में एक युवक से बातचीत कह रहे हैं कि कानपुर वाले कानपुर वाले शुक्ला जी को समझा लेना..नहीं तो हम कल ही ठोक देंगे। इतना ही नहीं वो आगे कहते हैं कि उनसे कह देना की पूरी राजनीति खत्म कर दूंगा और गाड दूंगा। कह देना की ज्यादा करोगे तो गुरुजी प्रेस कॉन्फ्रेंस करवा देंगे, पूरी राजनीति खत्म कर देंगे। वायरल ऑडियो में धीरेन्द्र शास्त्री अपने सहयोगी नितेंद्र का नाम लेकर बता रहे हैं कि कानपुर वाले शुक्ला जी ने नितेन्द्र को मैसेज भेजे हैं। कह देना कि मुंह चलाना बंद कर दें, नहीं तो कल ही ठोक दें इन्हें।

Related Articles

Back to top button