Blogप्रशासन

कटनी जिले के विकासखंड बहोरीबंद की गली-गली घूमे कलेक्टर और एसपी, फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को निर्भीक और भयमुक्त होकर मतदान करने किया प्रेरित

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने गुरुवार की शाम बहोरीबंद पहुंच कर यहां के मोहल्लों और गलियों में करीब तीन किलोमीटर लंबा फ्लैग मार्च किया।फ्लैग मार्च बहोरीबंद बसस्टैंड , मुख्य बाजार से पुरानी बाजार ,पटेल मोहल्ला, पठानी मोहल्ला,सोसायटी मोहल्ला होते हुए बस स्टैंड पहुंचा। कलेक्टर श्री प्रसाद और पुलिस अधीक्षक ने गलियों में भ्रमण के दौरान रास्ते में मिलते लोगों से जीवंत और रु-ब-रु संवाद कर भयमुक्त होकर मतदान करने प्रेरित किया।

यहां कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक ने बस स्टैंड की व्यवस्थाएँ देखी। यहां से पुनः फ्लैग मार्च बहोरीबंद -सिहोरा रोड होते हुए स्लीमनाबाद तिराहा पहुँचा। बहोरीबंद के मोहल्लों की आंतरिक तंग गलियों में करीब तीन किलोमीटर के फ्लैग मार्च में कलेक्टर और एसपी ने स्थानीय जनों से चर्चा कर मतदान जरूर करने प्रेरित किया।इस दौरान यहां संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत बेहतर कार्य लिया गया।

कलेक्टर और एसपी ने विधानसभा चुनाव में लोगों को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने प्रेरित किया।

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने पटेल मोहल्ला में 75 वर्षीय कृषक रामसिंह पटेल से वोटर आईडी कार्ड बने होने की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि उनका वोटर कार्ड बना है और वे मतदान अवश्य करते हैं। कलेक्टर और एसपी ने राम सिंह के मतदान करने के जोश और जज्बे की सराहना की।

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने स्थानीय लोगों से चर्चा कर मतदान अवश्य करने प्रेरित किया। फ्लैग मार्च में एस डी ओ पी अखिलेश गौर, तहसीलदार गौरव पांडेय ,सी ई ओ अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा सहित पुलिस बल और राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button