प्रशासन

कटनी जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ढीमरखेड़ा के खमरिया खमतरा के ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान हेतु किया गया प्रेरित

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशन तथा जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के सतत मार्गदर्शन में जिले भर में मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र बड़वारा में विकासखंड ढीमरखेड़ा के खमरिया खमतरा ग्राम में स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा मतदाताओं को शत-प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग किए जाने हेतु जागरूक किया । मतदाताओं द्वारा मतदान का प्रयोग किए जाने का संकल्प लिया गया।
उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मतदाताओ के शतप्रतिशत मतदान हेतु स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिला परियोजना समन्वयक एवम स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी के.के. डेहरिया एवं स्वीप टीम के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button