Blogमध्यप्रदेश

कटनी जिले में जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री यजुवेंद्र कोरी ने पिपरिया सहलावन चल रहे सीएम जन कल्याण शिविर का लिया जाएजा, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर त्वरित कार्यवाही कर निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी/ढीमरखेडा- जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा सीएम जनकल्याण शिविरों में पहुंचकर ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन पत्रों के तत्परता पूर्वक निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई कराई जा रही है ताकि लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जा सके। शुक्रवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री यजुवेंद्र कोरी ने आकस्मिक रूप से पिपरिया सहलावन में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से प्राप्त आवेदन पत्रों एवं उनके निराकरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक,अत्यंत संवेदनशीलता के साथ सुनकर त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने शिविर प्रभारी एवं सहयोगी दल को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे, सर्वेक्षण दल के सहयोग से इसकी सतत निगरानी की जाए। इस दौरान विकासखंड स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button