मध्यप्रदेश
शहडोल में ट्रैक्टर से कुलकर ASI की हत्या करने वाले आरोपियों के घरों पर गरजा सीएम मोहन यादव का बुलडोजर, ट्रैक्टर चालक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार, देखें वीडियो
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
शहडोल के ब्यौहारी में पदस्थ ASI महेन्द्र बागरी की रेत माफिया के द्वारा ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या किए जाने के बाद प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है। प्रशासन ने वारदात में शामिल दो आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया है। बता दें कि ब्यौहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेंद्र बागरी की शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार कर लिया है जिनमें ट्रैक्टर का ड्राइवर भी शामिल है, वहीं मुख्य आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

वारंटी पकड़ने जा रहे थे ASI
बताया गया है कि एएसआई महेन्द्र बागरी दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात एक फरार वारंटी को पकड़ने बड़ौली गांव पहुंचे थे। उनके साथ दो अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। जब वे अस्थाई रूप से बने हेलीपैड के नजदीक पहुंचे तो सामने से रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर उन्हें मिला। बागरी ने उससे रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने रफ्तार बढ़ा दी और एएसआई महेंद्र बागरी को रौंदते हुए गुजर गया। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर से कूदकर फरार हो गया। बागरी के साथ मौजूद दो अन्य पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई थी।
देखें वीडियो-
दो आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर




