प्रशासनमध्यप्रदेश

प्रशासनिक व राजस्व अधिकारियों ने जरूरतमंद परिवारों के लिए मानवता की सेवा की नायाब नजीर पेश की नव वर्ष पर आदिवासी ग्राम मोहनिया और सुनहरी के जरूरतमंदों को वितररित किये गए कंबल और वस्त्र

कलयुग की कलम से राकेश यादव

प्रशासनिक व राजस्व अधिकारियों ने जरूरतमंद परिवारों के लिए मानवता की सेवा की नायाब नजीर पेश की नव वर्ष पर आदिवासी ग्राम मोहनिया और सुनहरी के जरूरतमंदों को वितररित किये गए कंबल और वस्त्र

कलयुग की कलम कटनी-नव वर्ष के शुभारंभ पर बुधवार को प्रशासनिक व राजस्व अधिकारियों ने पीड़ित मानवता की सेवा की नायाब नजीर पेश करते हुए जनपद पंचायत कटनी के ग्राम टेढ़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहनिया और सुनहरी के जरूरतमंद ग्रामीणों कंबल, स्वेटर, कपड़े, शर्ट पेंट, टी-शर्ट एवं सलवार कुर्ता आदि का वितरण किया गया।

इस दौरान एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, तहसीलदार कटनी नगर बालकृष्ण मिश्रा, तहसीलदार ग्रामीण अजीत तिवारी, नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव, शिवभूषण सिंह , अतुलेश सिंह बघेल और जनपद पंचायत के सीईओ प्रदीप सिंह सहित राजस्व निरीक्षक सुभाष गर्ग और पंच, सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

सभी पाठकों को कलयुग की कलम परिवार की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

मावठा की बारिश के बाद अचानक तेजी से बढ़ी ठंड से जरूरत ग्रामीणों को ऊनी वस्त्र प्रदान कर मदद करने उठे अधिकारियों के हांथों नें यहां 250 गर्म कपड़े जिसमे कंबल और स्वेटर आदि शामिल है का वितरण किया गया। इसी प्रकार करीब 250 शर्ट, पेंट, टी -शर्ट सहित महिलाओं के लिए वस्त्र, सलवार कुर्ता आदि ग्रामीण जनों को प्रदान किये गए।

एक नज़र इधर भी महर्षि ज्ञान युग दिवस 

Related Articles

Back to top button