मध्यप्रदेश

एमपी में बड़ा हादसा; भक्तों से भरी कार नदी में डूबी, 5 लोग बहे, रेस्क्यू शुरु

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

एमपी में धुआंधार बरसात का दौर चल रहा है। भक्तों से भरी एक कार नदी में डूब गई जिससे 5 लोग बह गए। पुलिस और गोताखोर तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरु किया।

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक कार उफनती नदी में बह गई। कार में कई भक्त सवार थे जोकि पचमढ़ी के नागद्वारी मेले में जा रहे थे। कार कटा नदी में डूब गई और इसमें सवार लोग बह गए। सूचना मिलते ही रेस्क्यू शुरु किया गया। बताया जा रहा है कि कार सवार कुल 5 लोग बहे थे जिनमें से 4 को सुरक्षित बचा लिया गया है। शेष एक भक्त की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि भक्तों का एक ग्रुप कार से पचमढ़ी के नागद्वारी जा रहा था। रपटे पर पानी था तब भी चालक ने कार निकालने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव में कार कटटा नदी में बह गई। कार में सवार 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है लेकिन एक शख्स अभी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। शेष भक्त भी उसकी तलाश में जुटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button