प्रशासन

कटनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सीईओ जिला पंचायत नोडल अधिकारी के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासकीय महाविद्यालय बरही में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासकीय महाविद्यालय बरही में स्वीप अभियान के अंतर्गत प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डॉ. अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता जागरूकता एंबेसडर विक्रम जायसवाल के नेतृत्व मे एकलब्य हुनर क्लब द्वारा आयोजित किया गया।
डांस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों को मतदान का महत्व बताते हुए सभी को मतदान दिवस 17 नवंबर 2023 मतदान करने की शपथ दिलाई गई और 17 नवंबर को मतदान केंद्रों में पहुंच कर स्वयं मतदान करने तथा अपने परिवार के सदस्यों एवं अन्य परिचितों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। जिसमें वहां उपस्थित सभी लोगों द्वारा मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर सहभागिता करने की शपथ ली गई। जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा एवं भावी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना एवं मतदान दिवस 17 नवंबर 2023 को मतदान करने के लिए प्रेरित करना था।
कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता एंबेसडर विक्रम जायसवाल, एकलव्य हुनर क्लब संचालक शैलेंद्र जायसवाल, क्लब के सभी सदस्य एवं बड़ी संख्या में डांस प्रतिभागी और दर्शक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button