प्रशासनमध्यप्रदेश

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया डिप्टी सीएम ने रीवा में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कलयुग की कलम से राकेश यादव

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया डिप्टी सीएम ने रीवा में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

KKK NEWS MP रीवा- मध्य प्रदेश सहित रीवा वासियों के लिए कल ऐतिहासिक दिन रहा इस क्षेत्र के जनता की बहुप्रतीक्षित मांग कल गुरुवार को पूरी हो गई है। रीवा के नवनिर्मित अंतर्राज्यीय हवाई अड्डे से हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने प्लेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।

यह सौगात पर्यटन और उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण है। पीएम पर्यटन वायु सेवा के तहत भोपाल से जबलपुर होकर रीवा और सिंगरौली जाने वाली एयर टैक्सी सेवा शुरू की गई है।

भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया। एयर टैक्सी भोपाल से जबलपुर के डुमना विमानतल पर पहुंची। इसके बाद एयर टैक्सी जबलपुर से प्रस्थान रीवा और फिर सिंगरौली पहुंची। एयर टैक्सी के लिए टिकट भोपाल, इंदौर और जबलपुर एयरपोर्ट पर मिलेंगे। इसके लिए ऑनलाइन टिकट www.flyola.in से प्राप्त किए जा सकते एयर टैक्सी सेवा चालू होने से पर्यटन और उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुविधा होगी

Related Articles

Back to top button