मध्यप्रदेश

अचानक घर में लगी आग की लपटों में जिंदा जली बुजुर्ग महिला, परिजनों को मिला सिर्फ महिला का कंकाल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कटनी- मध्य प्रदेश के कटनी जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां अचानक घर में लगी आग की लपटों में जिंदा जलने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, अज्ञात कारणों से घर में अचानक से आग लग गई थी, जिसकी चपेट में आई बुजुर्ग महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आग बुझाने के बाद जब घर वालों ने अंदर तलाशी ली तो उन्हें महिला का सिर्फ कंकाल मिला। इधर, घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। मामला दर्ज करते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।
ता दें कि ये दर्दनाक हादसा शहर के बाकल थाना इलाके में हुआ है। बताया जा रहा है कि रविवार देर रात ग्राम खखरा पटना में एक कच्चे मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। हादसे के दौरान घर के अंदर मौजूद 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की आग की लपटों में घिरकर जिंदा जल गई। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर वालों ने जब मकान के भीतर जाकर देखा तो अंदर बुजुर्ग महिला का सिर्फ कंकाल मिला। इसी के साथ घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान भी जलकर राख हो गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। एसडीओपी अखिलेश गौर ने बताया कि देर रात घटना की जानकारी मिलने पर स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा। पंचनामा कार्रवाई के बाद सुबह मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं थाना प्रभारी को इस पूरे मामले की बरीकी से जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button