थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, पहले चरण में 21 राज्यों में होगी वोटिंग
कलयुग की कलम से राकेश यादव
थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, पहले चरण में 21 राज्यों में होगी वोटिंग
मध्य प्रदेश-पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होने हैं वहां, चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच अलग-अलग समय पर समाप्त कर दिया गया है। अब सार्वजनिक सभा या जुलूस जैसे कई कार्यक्रमों पर रोक लग गई है। चुनाव प्रचार थमने के साथ-साथ इन सीटों पर कई तरह की पाबंदियां भी लागू हो गई हैं।
पहले चरण में 21 राज्यों में वोट डाले जाएंगे
पहले चरण में जिन 21 राज्यों में वोट डाले जाएंगे उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ राज्य की सीटें भी शामिल हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड की 5, असम की 4, मेघालय की 2, मणिपुर की 2, छत्तीसगढ़ की 1, अरुणाचल की 2, महाराष्ट्र की 5, तमिलनाडु की 39, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान एंड निकोबार की 1, जम्मू-कश्मीर की 1, लक्षद्वीप की 1, पुडुचेरी की 1 सीट पर वोट डाले जाएंगे. इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार थम गया है।




