कटनी- प्रदेश के सबसे अमीर विधायक और शिवराज सरकार में राज्यमंत्री रहे संजय पाठक को उनकी सुरक्षा की चिंता सता रही है। तीन बदूंकधारी (पीएसओ) अंगरक्षक के रूप में तैनात होने के बाद भी विधायक ने अतिरिक्त अंगरक्षकों की मांग की है। विधायक संजय पाठक विजयराघवगढ़ विधानसभा से इस बार चुनाव जीतकर पांचवीं बार विधायक बने हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के करीबियों में शामिल हैं। प्रदेश के सबसे अमीर विजयराघवगढ़ विधानसभा से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री संजय पाठक की सुरक्षा में खतरा मंडरा रहा है! विधायक द्वारा पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग के बाद पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है। पुलिस मुख्यालय से सहायक पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा के आदेश पर जिला पुलिस द्वारा यह परीक्षण कराया जा रहा है कि आखिर विधायक संजय पाठक को किस बात का किससे और कैसे खतरा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा विधायक के अंग रक्षक बढ़ाए जाने के लिए परीक्षण कराया जा रहा है। चर्चा है कि विधायक द्वारा पत्राचार कर यह कहा गया है कि उनकी सुरक्षा को खतरा है। उल्लेखनीय है कि पहले से ही विधायक संजय पाठक की सुरक्षा में मध्यप्रदेश पुलिस के तीन अंग रक्षक (सशस्त्र पुलिस जवान) तैनात हैं, इतने अंगरक्षकों की सुरक्षा कम पड़ रही है, जिसके बाद और सुरक्षा बढ़ाए जाने प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
यह हो रही प्रक्रिया
विधायक द्वारा सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करने के बाद 12 फरवरी 2024 को सहायक पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा/(सुब)मप्र भोपाल, क्रमांक/विशा/6/पीए/2024-16/(550) से जिला पुलिस को एक पत्र लिखकर विधायक संजय पाठक द्वारा की गई सुरक्षा की मांग को लेकर परीक्षण कराने निर्देश दिए गए हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 14 फरवरी को भी पत्र क्रमांक/पु.अ.कटनी/जिविशा/61/24 जारी कर परीक्षण कराया जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर विधायक संजय पाठक को किस बात का किससे और कैसे खतरा है।
मुहैया कराई जाती है विशेष सिक्योरिटी
विधायक संजय पाठक का रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्टा मोहल्ला में बंगला है। विधायक की सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी नवीन नामदेव का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में परीक्षण करा रहे हैं। उन्हें विशेष सिक्योरिटी मुहैया करा रहे हैं। लगातार बंगला के आसपास टीम भ्रमण करती है। संदिग्धों से पूछताछ करते हुए धरपकड़ भी करते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अलर्ट मोड में हैं।
मैंने सामान्य रूप से पत्र दिया है। हर बार विधायक बनने के बाद पत्र देते हैं। मैं यात्राएं बहुत करता हूं, कई बार रातभर जागना पड़ता है। मेरे पीएसओ थक जाते हैं। 24 घंटे एक व्यक्ति के लिए काम करना कई बार मुश्किल हो जाता है।
संजय पाठक, विधायक
जनप्रतिनिधि की सुरक्षा को खतरा है तो इस पर निश्चित ही चिंता व्यक्त की जा रही है। हर किसी की सुरक्षा के लिए पुलिस दृढ़ संकल्पित है। विधायक संजय पाठक के लिए पहले से तीन अंग रक्षक तैनात हैं। उनके द्वारा सुरक्षा बढ़ाए जाने मामले का परीक्षण कराया जा रहा है।
अभिजीत रंजन, एसपी कटनी