Blogप्रशासन

जैन मुनि विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन करने जा रहे सतना के तीन श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

सतना- जैन मुनि विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई है। कार में छह लोग मौजूद थे, जिसमें तीन लोगों को मामूली चोटें आई है और तीन लोगों की मौत हो गई है। यह तीनों सतना के व्यपारी थे। हादसा रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में हुआ है।
दरअसल, जैन मुनि विद्यासागर महाराज के समधि लेने की खबर के बाद उनके अंतिम दर्शन के लिए सतना जिले के 6 शिष्य रविवार को सुबह कार से छत्तीसगढ़ के चन्द्रगिरि रवाना हुए थे, जिसके बाद सूचना आई कि उनका एक्सीडेंट छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के पास हुआ है।
जैन समाज की ओर से यशपाल जैन कक्का ने बताया कि उन्हें फोन पर इस हादसे की जानकारी मिली कि कार नदी में जा गिरी है। इस हादसे में कार सवार आशीष जैन (आशीष ट्रेडर्स), जितेंद्र जैन जीतू (अशोक टॉकीज परिवार) और प्रशांत जैन (अनंत निलयम परिवार) की मौत हो गई है। कार में सवार छह लोगों में से वर्धमान जैन, अप्पू जैन और अंशुल जैन की हालत ठीक बताई जा रही है।हालांकि उन्हें भी चोटें आई है, लेकिन वे तीनों सुरक्षित हैं। यह भी जानकारी निकलकर सामने आई है कि कार सवार सभी छह लोगों में से पांचों ड्राइविंग करना जानते थे। हादसे की अभी कोई जानकारी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है।
जैन मुनि विद्यासागर महाराज के समाधि लेने की खबर सुनकर समाज के लोग गम में डूबे हुए थे। लेकिन अब तीन लोगों की हादसे में मौत होने की खबर सुनकर परिवार और समाज के लोगों में शोक की लहर है।

Related Articles

Back to top button