हाईवे लूटकांड का पर्दाफाश — कुठला पुलिस ने चार आरोपी दबोचे, एक की तलाश जारी तकनीकी व पारंपरिक जांच से सफलता, मोबाइल–घड़ी–मोटरसाइकिल सहित नगद बरामद
कलयुग की कलम से राकेश यादव

हाईवे लूटकांड का पर्दाफाश — कुठला पुलिस ने चार आरोपी दबोचे, एक की तलाश जारी तकनीकी व पारंपरिक जांच से सफलता, मोबाइल–घड़ी–मोटरसाइकिल सहित नगद बरामद
कलयुग की कलम कटनी – पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहेरिया के निर्देशन में कुठला थाना पुलिस ने हाईवे लूटकांड का सफल खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई 05 दिसंबर 2025 को की गई। पुलिस की सक्रियता और सतत जांच से इस वारदात पर अंकुश लगा है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
घटना कैसे हुई
सूचनकर्ता हरिनारायण शर्मा (54 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 अगस्त 2025 को अनुपपूर से लौटते समय मील फैक्ट्री के समीप उनकी कार रुकी तो तीन युवक पहुंचे। लिफ्ट देने से मना करने पर आरोपियों ने चाकू की नोक पर वन प्लस मोबाइल, सोने की अंगूठी व ₹8,000 लूट लिए और फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण व मानव-सूत्रों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई तेज की।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिस गिरोह को पकड़ा है उसके सदस्य इस प्रकार हैं—अमर चौधरी पिता गुड्डा चौधरी (21 वर्ष)मोहनलाल चौधरी पिता मुल्ली चौधरी (32 वर्ष) संजय उर्फ कामता चौधरी पिता ज्ञानी चौधरी (23 वर्ष)धर्मेन्द्र चौधरी (21 वर्ष) सभी आरोपी सुगरहा थाना क्षेत्र, शाहनगर जिला पन्ना के निवासी बताए गए हैं।
बरामद सामग्री
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल किया तथा बताया कि लूटी गई सोने की अंगूठी उन्होंने गुदरी निवासी बृजेश सोनी को ₹38,000 में बेची थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से— वन प्लस मोबाइल चेन टाइटन कंपनी की घड़ी ₹3,700 नकद घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।
एक आरोपी अब भी फरार
अंगूठी खरीदने वाले बृजेश सोनी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई हाईवे लूट जैसी वारदातों पर रोकथाम में महत्वपूर्ण कदम है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।कुठला पुलिस की इस सफलता ने जिले में सुरक्षा व कानून-व्यवस्था को मजबूती दी है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का पूर्ण खुलासा होने की उम्मीद।




