Blogमध्यप्रदेश

कटनी जिले के ग्राम जुहला मे कुएँ में गैस रिसाव से 4 की मौत, क्षेत्र में मचा हडकंप

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिले में कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के बाद 4 लोगों की मौत हो गई है। एक के बाद एक ये लोग सबमर्सिबल पंप निकालने कुएं में उतरे लेकिन वहीं फंस गए और सभी की मौत हो गई। घटना एनकेजे थाना के ग्राम जुहली की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय दुबे के कुंए में सबमर्सिबल पंप खराब हो गया था जिसे निकालने 36 साल के राम भैया दुबे कुएं में उतरे थे लेकिन 15 मिनट तक वह बाहर नहीं निकले, इसके बाद उनका 22 साल का भतीजा कुएं में उतरा तो वह भी बेहोश हो गया। इसके बाद दो और ग्रामीण कुएं में उतरे लेकिन वो भी बेहोश हो गए। इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। चारों का शव जिला प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आशंका जताई जा रही है कि जहरीली गैस रिसाव के कारण यह घटना हुई है। गांव में मातम छाया हुआ है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button