एनकेजे थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी: 24 घंटे में सक्रिय बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
कलयुग की कलम से राकेश यादव

एनकेजे थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी: 24 घंटे में सक्रिय बदमाश गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
कलयुग की कलम कटनी – एनकेजे थाना पुलिस ने तेज़ और प्रभावी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में सक्रिय निगरानी बदमाश को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उषा राय के निर्देशन में की गई।
कैसे पहुंची पुलिस तक आरोपी तक?
प्रार्थी महावीर शरण नायक ने 23 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके रोशन नगर स्थित घर के बाहर खड़ी हीरो कंपनी की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। प्रकरण पंजीबद्ध होते ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया।
उसी दिन मुखबिर से सूचना मिली कि फुटेज में दिख रहा संदिग्ध युवक राजकुमार स्कूल, बजरिया के पास मौजूद है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम नितेश द्विवेदी (21 वर्ष) निवासी रोशन नगर, हनुमान मंदिर के पास बताया, जो पहले से थाना रिकॉर्ड में निगरानी बदमाश के रूप में दर्ज है।
कबूला चोरी का अपराध
सख्ती से पूछताछ करने पर नितेश ने स्वीकार किया कि उसने मोटरसाइकिल रोशन नगर से चोरी की थी और उसे बजरंग कॉलोनी में बच्चू यादव के घर के सामने सड़क किनारे छिपा दिया था। पुलिस ने बताए गए स्थान से लगभग 65 हजार रुपये मूल्य की बाइक बरामद कर ली।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रहलाद सिंह सैयाम, प्रधान आरक्षक आरिफ हुसैन, आरक्षक विनोद मार्को, एनआरएस सोनू कहार, हर्ष दशारे और धुरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




