जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने घमापुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को, माढ़ोताल थाना प्रभारी निलेश दोहरे और खितौला थाना प्रभारी अर्चना जाट को लाइन अटैच कर दिया है।
देर रात जारी आदेश में राजेंद्र सिंह मास्कोले को विजयनगर थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि वीरेंद्र सिंह पवार को विजय नगर से माढ़ोताल थाना की कमान सौंपी गई है। इसके साथ ही भेड़ाघाट थाना से लाइन अटैच की गई पूर्वा चौरसिया को यातायात थाना की जिम्मेदारी दी गई है। लाइन में तैनात रहे संजीव कुमार त्रिपाठी को गोरा बाजार थाना भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में जब जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने अपराधों की समीक्षा बैठक की तो पाया कि जिन थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया गया है, उनकी कार्यशैली ठीक नहीं थी। यही वजह है कि उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जिनके खिलाफ भी जनता से खराब फीडबैक मिलेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।