प्रशासनमध्यप्रदेश

कचनारी में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में 82 ग्रामीणों की सुनीं गई समस्याएं बाउंड्री वॉलनिर्माण जर्जर विद्युत लाइन खुले कुआं एवं अन्य स्वीकृत कार्य सहित अनेकों समस्याओं पर अधिकारियों ने संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कचनारी में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में 82 ग्रामीणों की सुनीं गई समस्याएं बाउंड्री वॉलनिर्माण जर्जर विद्युत लाइन खुले कुआं एवं अन्य स्वीकृत कार्य सहित अनेकों समस्याओं पर अधिकारियों ने संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश 

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत कचनारी में शुक्रवार को आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में 82 ग्रामीणों की समस्‍यायें सुनी गईं। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत एवं एसडीएम ढीमरखेड़ा निधि सिंह गोहल ने ग्रामीणों की शिकायतों और समस्‍याओं की जानकारी ली। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद रहे।

*बाउंड्रीवाल निर्माण करायें*

लोकसुनवाई के दौरान जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की अध्‍यक्ष सुनीता दुबे ने शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय पहरूआ में मुख्‍य मार्ग की ओर बाउंड्रीवाल बनाये जाने हेतु आवेदन देते हुये बताया कि शाला की तीनों तरफ से बाउंड्रीवाल बनकर पूर्ण हो चुकी है। परंतु, मुख्‍य मार्ग की ओर बाउंड्रीवाल का कार्य अपूर्ण है जिससे विद्यालय में असमाजाकि तत्‍वों का आना जाना लगा रहता है। इस पर सीईओ श्री गेमावत ने डीईओ को इसका परीक्षण कर आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*स्‍वीकृत कार्य पूर्ण करायें*

ग्राम पंचायत नेगई के सरपंच ने आवेदन देते हुये बताया कि ग्राम नेगई में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत कार्य के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा पाइप लाईन डालने का कार्य किया जा रहा है। परंतु, 3 वर्ष में यह कार्य अभी आधा ही हो सका है। इस वजह से पुरानी लाईन चलाने में परेशानी हो रही है। इसलिये यह कार्य पूर्ण कराया जाये। इस पर सीईओ श्री गेमावत ने पीएचई विभाग को कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

*जर्जर लाइन दुरूस्‍त करायें*

लोक सुनवाई के दौरान ग्राम मुखास से अमृत सिंह, निरंजन सिंह, उमेश सिंह सहित अन्‍य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में विद्युत लाइन पूरी तरह से जर्जर एवं खराब हो चुकी है। जिससे बिजली की समस्या आये दिन बनी रहती है। साथ ही करंट लगने का डर भी बना रहता है। इस पर बिजली विभाग को इस समस्‍या के निराकरण के निर्देश दिये गए।

*खुले कुओं को बंद करायें*

ग्राम पंचायत सिंलौड़ी के ग्रामीणों ने आवेदन देते हुये बताया कि गांव में खुले कुओं को बंद नहीं कराये जाने की वजह से लगातार दुर्घटनायें होती रहती है। इन कुओं को बंद कराया जाये। इस पर सीईओ श्री गेमावत ने जनपद पंचायत के सीईओ को नियमानुसार कार्यवाही कर शिकायत के निराकरण के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button