प्रशासनमध्यप्रदेश

पहाड़ी में आयोजित लोकसुनवाई सह जनसंवाद में कलेक्टर श्री यादव ने सुनीं 75 आवेदकों की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पहाड़ी में आयोजित लोकसुनवाई सह जनसंवाद में कलेक्टर श्री यादव ने सुनीं 75 आवेदकों की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश

कलयुग की कलम कटनी -ग्राम पंचायत पहाड़ी में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने 75 आवेदकों की समस्यायें सुनी। यहां आस-पास के क्षेत्रों से पहुँचे ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री यादव को अपनी समस्यायें बताई एवं आवेदन दिए। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एसडीएम कटनी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

*तत्काल मिली बही पुस्तिका*

पहाड़ी ग्राम पंचायत में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद के दौरान श्री सुखदेव कुशवाहा निवासी पहाड़ी ने अपनी भूमि की बही (ऋण पुस्तिका) बनवाने के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने तत्काल मौके पर ही बही पुस्तिका आवेदक श्री सुखदेव कुशवाहा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। यहां कलेक्टर ने स्वयं श्री सुखदेव को अपने हाथों से बही पुस्तिका की प्रति प्रदान की।

*नवीन हैंडपंप उत्खनन करवाये*

ग्राम पंचायत भनपुरा नं. 2 की सरपंच सीमा नायक ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुये मांग की, कि ग्राम भनपुरा में खेल मैदान, ग्राम हरदुआ में मुक्तिधाम एवं ग्राम हरदुआ के खिरवा में मुक्तिधाम में पानी की बहुत अधिक समस्या है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीईओ जनपद पंचायत कटनी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*बीपीएल कार्ड बनवाये*

ग्राम निवार निवासी सुंदर बाई ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन देते हुए बताया कि बीपीएल कार्ड न होने से बहुत समस्या है। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व विभाग को गरीबी रेखा का सर्वे कर पात्रतानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*हैंडपंप में सुधार करवायें*

ग्राम गैतरा निवासी हीरालाल पटेल ने कलेक्टर को दिये अपने आवेदन के माध्यम से गांव में जगह-जगह बंद पड़े हैंडपंपों की जानकारी दी एवं इन्हें ठीक करवाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने पीएचई विभाग को समय-सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*ट्रांसफार्मर लगवायें*

ग्राम पंचायत तखला निवासी बसंत दाहिया ने कलेक्टर श्री यादव को आवेदन सौंपते हुए ग्राम तखला में नवीन सामुदायिक भवन के पास ट्रांसफार्मर लगवाने व खेर माता मढ़िया की ओर लाइन विस्तार करने की मांग की। जिस पर कलेक्टर श्री यादव ने विद्युत विभाग को समय-सीमा में समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button