Blogमध्यप्रदेश

लाड़ली बहनों को लेकर बड़ी खुशखबरी, बस कुछ देर और… खाते में होगी 23वीं किस्त, सीएम ने की घोषणा

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश की सबसे अहम लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को अप्रैल के महीने में योजना के तहत 23वीं किस्त को लेकर बड़ा इंतेजार करना पड़ा है। क्योंकि, निर्धारित समय (माह की 10 तारीख) पर इस बार किस्त की रकम बहनों के खातों में नहीं पहुंती है। ऐसे में किस्त की देरी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए तो वहीं, बीच में बने असमंजस के हालात ने प्रदेश के लगभग सवा करोड़ लाडली बहनों को भी मायूस करना शुरु कर दिया। लेकिन, किस्त की राशि वितरण की तारीख और स्थान के संबंध में खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कंफर्म कर दिया तो प्रदेश में चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया। फिलहाल, आज एमपी के मंडला से मुख्यमंत्री मोहन यादव पात्र हितग्राहि महिलाओं को राशि ट्रांसफर करेंगे।

तय तारीख (10 अप्रैल) निकल जाने पर शुरु हुई अटकलों के बीच विभागीय अधिकारियों से मिली सूचना के आधार पहले ही अवगत कराया जा चुका था कि, सरकार इस बार किस तारीख को लाडली बहना योजना के तहत राशि वितरण करेगी और उसी तारीख पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मुबर लगाई थी। उसी के तहत आज राशि वितरण कारयक्रम आयोजित होने जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि, ‘खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश… नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मंडला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं।’ सीएम ने आगे राशि वितरण की तारीख को लेकर सीएम ने कहा- 16 अप्रैल 2025 मंडला जिले ग्राम टिकरवारा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना की राशि वितरित की जाएगी।

सामूहिक विवाह सम्मेलन और राशि विकरण

वहीं, दूसरी तरफ 16 अप्रैल यानी आज मध्य प्रदेश के मंडला जिले के अंतर्गत आने वाले टिकरावारा गांव में 1100 बेटियों का सामूहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान ही सीएम मोहन प्रदेश की सभी लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त की रकम भी बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

16 तारीख को खाते में आएगी रकम

बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम में निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी प्रस्तावित है। इस संबंध में मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई है। वहीं, बीजेपी नेताओं का कहना है कि हर महीने किस्त समय पर दी जाती रही है, लेकिन इस बार 16 तारीख को आयोजित कार्यक्रम के चलते राशि वितरण की तारीख में बदलाव हुआ था, जिसका इंतजार बस कुछ देर में खत्म होने वाला है।

योजना 23वीं किस्त

बता दें कि, हर बार लाड़ली बहना योजना की किस्त को हर महीने की 10 तारीख को पात्र महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है। लेकिन इस बार अभी तक हितग्राहियों को उनका पैसा नहीं मिल सका है। ऐसे में ये किस्त महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में ट्रांसफर हो रही है।

Related Articles

Back to top button