मध्यप्रदेश
नरवाई जलाने की सूचना न देने पर ढीमरखेडा तहसील के भमका पटवारी अनेश कोल निलंबित
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

ढीमरखेडा- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा फसल अवशेष नरवाई जलाने के संबंध में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद भी ग्राम भमका में नरवाई जलने की प्रथम सूचना न दिये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुये एसडीएम ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उइके ने पटवारी हलका नंबर 30 के पटवारी अनेश कुमार कोल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।





