Blogमध्यप्रदेश

प्रदेश में राष्ट्रीय शोक घोषित होने के बावजूद धार जिले में वार्षिकोत्सव मे फिल्मी गीतों पर झूमती दिखीं शिक्षिकाएं-छात्राएं, प्रभारी कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

धार- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में सात दिवस का राष्ट्रीय शोक घोषित है। इस बीच धार के समीप ग्राम धरावरा के शासकीय कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय आवासीय छात्रावास में वार्षिकोत्सव के दौरान खुशी मनाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्कूली छात्राओं के साथ ही शिक्षिकाएं फिल्मी गीतों पर नाचते नजर आ रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस ने आपत्ति ली है। आवासीय विद्यालय में वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसमें छात्राओं के साथ ही शिक्षिकाएं भी गाने पर नाचती दिख रही हैं। अब परमिशन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के प्रतिनिधि डॉ. अजय सिंह ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button