कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा के फलस्वरुप जिला पंचायत कार्यालय में पदस्थ 80 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा अवकाश दिवसों में सौंपे गए निर्वाचन संबंधी दायित्वों के निर्वहन हेतु लगाई है। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने संबंधित लोक सेवकों से निर्धारित तिथियों के अवकाश दिवसों में कार्यालय खुला रखने के साथ साथ अपनी उपस्थिति नियत समय पर जिला पंचायत कार्यालय में देने के निर्देश दिए हैं।