Blog

कटनी जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र में टेंट लगाकर ताश पत्तों पर हार जीत का दाव लगा रहे जुआडियो को उमरियापान पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी/उमरियापान – थाना क्षेत्र उमरियापान के ग्राम भनपुरा कला नहर के किनारे कुछ लोग टेंट लगाकर जुआ खेल रहे थे, जैसे ही सूचना थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय को तलब हुई तत्काल आनन – फानन में मौका मुआवना किया गया तो पाया गया कि टेंट लगाकर जुआ का खेल चल रहा है , जिसमें थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय, सहायक उप निरीक्षक बी. एस. मार्को, शैलेश दमोहिया , अजय सिंह, मनोज कुम्हरे , नीलेश पटैल के द्वारा ग्राम भनपुरा कला नहर के किनारे पुलिस स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर जुआ रेड की कार्यवाही की गई। जिसमें मौके पर जुआ खेल रहे अनिल उर्फ भूरा पाण्डेय, संतोष कुमार झारिया, रोहित बसोर , ऋषि ठाकुर, राहुल उर्फ रोहित कुशवाहा, गुडल मल्लाह, बंटी उर्फ भरत ठाकुर, दशरथ उर्फ दसई, केदार पटैल को पकड़ा गया। जिनके पास 02 ताश पत्तों की गड्डी, दरी, चांदनी व 18300 रूपये जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जिसमें मुख्य भूमिका थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय,सहायक उप निरीक्षक बी. एस. मार्को, शैलेश दमोहिया , अजय सिंह, मनोज कुम्हरे , नीलेश पटैल की रही।

Related Articles

Back to top button