मध्यप्रदेश

कटनी जिले के अधिवक्ताओं ने की नवागत एसपी श्री अभिनय विश्वकर्मा से सौजन्य भेंट

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी जिला शिकायत समिति की सदस्य एड अंजुला सरावगी बजाज ने बताया की आज अधिवक्ताओ की जन समश्या जो कि पुलिस विभाग से संबंधित है उसको लेकर नब अधिवक्ता संघ द्वारा एक प्रतिनिधि मंडल जिला पुलिस अधिक्षक माननीय अभिनय विश्वकर्मा जी से मुलकात की सर्व प्रथम अधिवक्ताओ की तरफ से एड अंजुला बजाज द्वारा अपने अधिवक्ताओ के साथ माननीय श्री अभिनय विश्वकर्मा को पुष्प गुच्छभैट किया तदउपरांत वकीलों की जनसमस्यो पर चर्चा की माननीय अभिनय सर ने एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज को कहा की आप के द्वारा अधिवक्ताओ या कटनी के जनमानस की जो भी हितो का कार्य करेगी उसमे आपको हमारा पूरा सहयोग रहेगा प्रतिनिधि मंडल मे सर्व श्री अंजुला सरावगी बजाज एड राजेश सिंह एड अक्षय बजाज मंगलजीत सिंह कमला पति त्रिपाठी विपिन चक्रवर्ति अनुराग गुता लभी गुप्ता एवम अन्य कई अधिवक्ता उनके साथ थे

Related Articles

Back to top button