स्वतंत्रता संग्राम अमर शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखा गया दो मिनट का मौन
कलयुग की कलम से राकेश यादव

स्वतंत्रता संग्राम अमर शहीदों की स्मृति में कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखा गया दो मिनट का मौन
कलयुग की कलम कटनी-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी के अवसर पर अमर शहीदों की स्मृति में गुरुवार प्रातः 11 बजे कार्यालय कलेक्ट्रेट में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात् सायरन बजते ही उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा।



इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, निधि सिंह गोहल, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी और विवेक गुप्ता सहित अन्य शासकीय सेवकों की उपस्थिति रही। सभी शासकीय सेवकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाने में दिए गए योगदान को याद किया गया। इसके अलावा संपूर्ण जिले के शासकीय कार्यालयों मे दो मिनट के लिए गतिविधियां रोककर जो व्यक्ति जहां भी रहे, उन्होंने वहां शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों का स्मरण किया।




