Blog
इज़रायल और हमास के बीच चल रही खूनी जंग अभी भी जारी, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 6,000 पार
कलयुग की कलम से रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट

नईदिल्ली- इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच चल रही खूनी जंग अभी भी जारी है और इसके जल्द रुकने के आसार नज़र नहीं आ रहे। हमास आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप से 7 अक्टूबर की सुबह इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स से हमला करने के बाद से ही यह युद्ध जारी है। हमास के हमले के बाद इज़रायल ने भी हमले शुरू कर दिए और तब से इज़रायली सेना के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस युद्ध को चलते हुए 16 दिन पूरे हो गए हैं और आज इसका 17वां दिन शुरू हो गया है। इस युद्ध के चलते अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है और साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।
#Israel-Hamas death toll increases to over 6,000
Read: https://t.co/DNlS8NiCbi pic.twitter.com/Yudh3Gy0Km
— IANS (@ians_india) October 23, 2023