प्रशासन

KKK NEWS पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित गांव के खेत में दफन मिला था बालक के साथ कृत्य करने के बाद युवक का गला घोटकर की थी हत्या

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पुलिस ने किया हत्या का पर्दाफाश माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित गांव के खेत में दफन मिला था बालक के साथ कृत्य करने के बाद युवक का गला घोटकर की थी हत्या

दिनांक 08/01/2024 मध्य प्रदेश कटनी:-अपराधों में नियंत्रण एवं अपराधों के त्वरित निरकारण हेतु समय समय पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिये जाते रहे हैं। इसी तारतम्य में दिनांक 05.01.2024 को सूचनाकर्ता रामनाथ यादव पिता रामसेवक यादव उम्र 34 वर्ष नि. ग्राम भनपुरा न.१. पुलिस चौकी निवार, थाना माधवनगर द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसका 11 वर्षीय बालक (गुम बालक) पादय दिनाक 04.01.2024 को सुबह 10:00 बजे घर से गाँव में खेलने का बोलकर गया था। शाम तक गुम बालक के पार वापस नही आने पर गुम बालक की तलाश परिजनों द्वारा गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों में की गयी किन्तु उक्त दिनोंक को गुम बालक गुम बालक की जानकारी नहीं मिली। किन्तु परिजनों को इतनी जानकारी मिली कि दिन में 01:00 बजे के लगभग गाँव के राहुल कोरी की मोटर सायकिल के पीछे गुम बालक को बैठा हुआ नदी की तरफ जाते देखा गया था, लेकिन उसके बाद से गुम बालक का पता नहीं चला।

दिनोंक 05.01.2024 को सूचनाकर्ता रामनाथ यादव की रिपोर्ट पर थाना माधवनगर में अपराध क्र. 10/24 धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता का कायम किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटनाक जानकारी से अवगत कराया गया। चूंकि घटना गंभीर थी और 11 वर्ष के बालक का इस तरह से गुम जाने से जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने घटना की गंभीरता को देखते हुये गुमशुदा की तुरन्त तलाश करने हेतु आदेश दिया गया था। इस तरह अवयस्क बालक के गुमने पर कटनीपुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मागग्दर्शन तथा तथा नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा कटनी के निर्देशन में थाना प्रभारी माधवनगर एवं उनकी टीम ने ग्रामीण जनों के साथ मिलकर गुमशुदा बालक की सघन तलाश करने पर दिनांक 06.01.2024 को रमेश कुशवाहा के खेत से लगी सिमरार नदी के किनारे गुमशुदा बालक का शव नदी के किनारे गड्डा कर मिट्टी से ढँका पाया गया। उक्त जानकारी की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस अधीक्षक तथा एफ एस एल. जबलपुर की टीम मौके पर आयी तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस द्वारा मृतक बांटक के परजनों की उपस्थिति में गड्डा खोदकर शव को बाहर निकाला जाकर गुन बालक विनीत के रूप में शव की पहचान की गयी । मौके पर ही शव पंचायतनामा कार्यवाही कर शत को पोस्ट मार्टम हेतु जिला चिकित्सालय कटनी भेजा गया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस की एक टीम पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर तुरंत ही संदिग्ध राहुल कोरी जो कि रमेश कुशवाहा के खेत में ठेके से खेती करता है को हिरासत में लेकर अभी तक घटना में उपस्थित साक्ष्य के परिप्रेक्ष्य में वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर संदेही राहुल कोरी ने जा घटना बतायी तो दिल दहला देने वाली बतायी।

पूछताछ पर संदेही राहुल ने बताया कि दिनांक 04.01.2024 को दिन में 1 बजे के लगभग के गुम बालक और एक अन्य बालक को अपनी मोटर सायकित में बैठाकर अपने खेत में ले गया। खेत में बनी झोपडी में एक अन्य बालक और गुम बालक को अपना मोबाइल फोन दे दिया। कुछ देर बाद जब गुम बालक शौच करने खेत से लगे नदी किनारे गया तो वहाँ पहले से उपस्थित संदेही राहुल ने गुम बालक के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया। उक्त अप्राकृतिक घटना से मृतक घबरा गया और उसने अपने घरवालों को उक्त बात बताने का बोला तो संदेही घबडा गया और अपनी तथाकथित मान प्रतिष्ठा के खोने के डर से उस बबालिक बालक की गला, मुँह एवं नाक दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने की नीयत से वहीं नदी किन दा खोदकर शव को गडा दिया।

कार्यवाही में योगदान- चौकी प्रभारी निवार उनि गणेश विश्वकर्मा, सउनि कमलेश्वर शुक्ला, प्र आर ग षि दुबे, अविनाश मिश्रा, आर. अरविन्द, आर. वकील एवं मणि द्वारा उपरोक्त सनसनीखेज, अंधे हत्या मोर्ट करने के 24 घंटे के अंदर सुलझाने एवं पर्दापाश करने में उल्लेखनीय कार्य किया।

Related Articles

Back to top button