मध्यप्रदेश

स्लीमनाबाद पुलिस ने जुए पर दाव लगा रहे जुआरियों को घेराबंदी कर दबोचा

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं एएसपी संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया ने अपनी टीम के साथ लोकसभा चुनाव के मध्येनजर निरंतर क्षेत्र में भ्रमण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर रहे है। इसी तरह मुखबीर सूचना पर ग्राम उत्तमपुर टिकरी भाटिया टोला के पास कुछ लोग ताश पत्तों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपीयों में अभिषेक पिता कोदूलाल बर्मन उम्र 36 वर्ष निवासी नई बस्ती कटनी, राहुल पिता विनोद सिंह उम्र 33 साल निवासी चांडक चौक कटनी, गोविंद पिता रामचंद्र गुप्ता उम्र 48 साल निवासी शिवनगर कटनी, शहंशाह पिता अब्दुल रहमान सुलेमानी उम्र 29 साल निवासी अहमदनगर कटनी, लक्ष्मण पिता विसरता कोल उम्र 45 साल निवासी पौड़ी थाना सिहोरा(जबलपुर), ओम प्रकाश पिता माखनलाल साहू उम्र 47 साल निवासी पौड़ी थाना सिहोरा (जबलपुर), विशाल सिंह पिता स्वर्गीय विनोद सिंह उम्र 23 साल निवासी जेलघाट के सामने मंडला थाना कोतवाली जिला मंडला से 4800 रुपए नगदी 52 ताश के पत्ते मौके पर एक कार जिसका नंबर MP 21CA 9741 फोर्ड कंपनी की फिगो टाइटेनियम कीमती करीब 5 लाख रु की जप्त की गई आरोपीयों पर 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका – थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, प्र.आर.अंजनी मिश्रा, आर.सोने सिंह, बृजेश सिंह, सौरव पटेल, युसूफ शेख, मनीष पटेल, राजा साहू की रही।

Related Articles

Back to top button