मध्यप्रदेश

उमरिया पान में धूमधाम से निकली भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा रथ खींचने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ रथयात्रा में भस्म रमईया डमरू मंडल उज्जैन की प्रस्तुति ने सबका मन मोहा। 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान में धूमधाम से निकली भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा रथ खींचने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ रथयात्रा में भस्म रमईया डमरू मंडल उज्जैन की प्रस्तुति ने सबका मन मोहा। 

 कलयुग की कलम उमरिया पान -भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ उमरिया पान में किया गया। यह रथयात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्व वैश्य समाज के तत्वावधान में निकाली गई, जो कि धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता और भक्ति भावना का अनूठा संगम प्रस्तुत करती है।

रथयात्रा का शुभारंभ उमरिया पान के बस्ती अंदर स्थित भगवान श्री जगन्नाथ जी के मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। जैसे ही भगवान की प्रतिमा को सुसज्जित रथ पर विराजमान किया गया, पूरा नगर भक्तिमय हो गया भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह से ही एकत्र होने लगे थे। रथ जैसे ही मंदिर से निकला, वातावरण जय श्री जगन्नाथ के उद्घघोष से गूंज उठा।

रथयात्रा बस्ती के मुख्य मार्ग अथईया मोहल्ला, झंडा चौक, बड़ी माई मंदिर, न्यू बसस्टैंड, आजाद चौक का भ्रमण करते हुए बिरखा स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पर जाकर सम्पन्न हुई रास्ते भर श्रद्धालु भगवान की आरती करते, भजन गाते, फूल बरसाते, एवं उत्सव का वातावरण बनाते चले।

रथयात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रही उज्जैन से पधारी भस्म रमईया डमरू मंडल की प्रस्तुति। उनकी ढोल-नगाड़ों पर आधारित संगीतमय भक्ति प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। मंडल के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में शिव तांडव एवं भक्ति रचनाओं से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे इस दृश्य को देखने हेतु घंटों तक खड़े रहे। लोगों ने मोबाइल कैमरों में पल को कैद किया।रथ के साथ-साथ भजन मंडलियों की सजीव प्रस्तुतियां, झांकियां एवं रंग-बिरंगी सजावट ने नगरवासियों को भक्ति एवं आस्था के रंग में रंग दिया। छोटे बच्चे भगवान की पोशाक में शोभायात्रा का हिस्सा बने, जो सबका मन मोह रहे थे। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रथ को रोका, भगवान के दर्शन किए और प्रसाद अर्पित किया।

समापन के अवसर पर बिरखा मंदिर में पहुँचने के पश्चात भगवान की संपूर्ण विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत समस्त भक्तजनों के लिए प्रसाद वितरण की भव्य व्यवस्था की गई, जिसमें खीर, हलवा, फल एवं अन्य भोग शामिल रहे। यह आयोजन पूर्णतः समाजजन के सहयोग और श्रद्धा से संपन्न हुआ।

रथयात्रा के सफल आयोजन में समाजसेवियों, स्वयंसेवकों एवं स्थानीय प्रशासन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मार्गों पर सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल जैसी सुविधाओं का समुचित प्रबंध रहा। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी दिनेश तिवारी थाना स्टाफ के साथ तैनात रहे।

Related Articles

Back to top button