प्रशासनमध्यप्रदेश

भगवान श्रीकृष्ण पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले प्रभारी प्राचार्य से छिना पद ढीमरखेड़ा महाविद्यालय में पदस्थ रजनीश कुमार बने प्राचार्य 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

भगवान श्रीकृष्ण पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले प्रभारी प्राचार्य से छिना पद ढीमरखेड़ा महाविद्यालय में पदस्थ रजनीश कुमार बने प्राचार्य

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा-मध्य प्रदेश शासन द्वारा भगवान श्री कृष्ण के जन्माष्टमी महोत्सव को स्कूलों में भी मनाने के निर्देश को गलत ठहराने और भगवान श्री कृष्ण पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले ढीमरखेड़ा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रहे ब्रिजलाल अहिरवार को मंहगा पड़ गया है। विभाग द्वारा संज्ञान में लेते हुये तत्काल प्रभाव से ब्रिजलाल को पृथक कर रजनीश कुमार को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है।

इन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से यह टिप्पणी की थी 

उल्लेखनीय है कि प्रभारी प्राचार्य के द्वारा जो अशोभनीय टिप्पणी की गई थी इस मामले में शहडोल सांसद के प्रतिनिधि बड़वारा विधानसभा के भाजपा नेता पद्मेश गौतम ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए कलेक्टर से शिकायत की थी और सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य शा. महाविद्यालय ढीमरखेडा ब्रिजलाल अहिरवार पर कार्यवाही की मांग की है। कलेक्टर से की गई शिकायत में भाजपा नेता ने बताया कि ब्रिजलाल अहिरवार, सहायक प्राध्यापक एवं प्रभारी प्राचार्य के पद पर शा. महाविद्यालय ढीमरखेडा जिला कटनी में पदस्थ हैं। इनके द्वारा अपने फेसबुक अकाउंट में म.प्र. शासन द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में जन्माष्टमी पर्व मनाए जाने के निर्णय का विरोध किया गया है, साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग भी किया है। ब्रिजलाल अहिरवार द्वारा लगातार धर्म विरोधी पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल की जाती हैं। एक लोकसेवक द्वारा सार्वजनिक रूप से हिन्दू धर्म, आराध्य देव भगवान श्रीकृष्ण तथा म.प्र. शासन के विरूद्ध गंभीर टिप्पणी करना अपराध की श्रेणी में आता है। इनके द्वारा की गई फेसबुक पोस्ट से क्षेत्र में व्यापक आक्रोश है।

मामले में संज्ञान लेते हुये कार्यालय क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, जबलपुर संभाग, जबलपुर द्वारा तत्काल प्रभारी से ब्रिजलाल अहिरवार प्रभारी प्राचार्य को पृथक करते हुये ढीमरखेड़ा महाविद्यालय में पदस्थ रजनीश कुमार कुशवाहा सहा. प्राध्यापक राजनीति शास्त्र को अपने शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ आगामी आदेश तक शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेडा जिला कटनी का प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा जाता है।

ब्रिजलाल पर जल्द गिरेगी निलंबन की गाज

सनद रहे कि जिस तरह की अशोभनीय टिप्प्णी एक सरकारी लोक सेवक होने के बावजूद प्रभारी प्राचार्य के द्वारा की गई वह किसी भी स्थिति में क्षम्य नहीं है, शिकायत उपरांत भाजपा नेता पर भी प्रभारी प्राचार्य के द्वारा अभद्र टिप्पणी की जाकर मीडिया पर भी सवाल उठा दिये गये और बाद में अपने फेसबुक एकाउंट से उन्हें डिलीट कर दिया गया है लेकिन मात्र डिलीट करने से बात नहीं बनती है। लिहाजा इस मामले में उच्च शिक्षा आयुक्त भोपाल एवं मंत्री उच्च शिक्षा विभाग को भी अवगत कराया गया है। जल्द ही प्रभारी प्राचार्य रहे ब्रिजलाल पर निलंबित की गाज करेगी।

Related Articles

Back to top button