सिहोरा विकासखंड के मढ़ा परसवारा प्रभारी प्राचार्य का ट्रांसफर नाराज छात्र छात्राएं सड़क पर तिमाही परीक्षा का बहिष्कार, स्कूल परिसर में अनशन पर छात्राएं
कलयुग की कलम से राकेश यादव
सिहोरा विकासखंड के मढ़ा परसवारा प्रभारी प्राचार्य का ट्रांसफर नाराज छात्र छात्राएं सड़क पर तिमाही परीक्षा का बहिष्कार, स्कूल परिसर में अनशन पर छात्राएं
कलयुग की कलम सिहोरा-शासकीय हाई स्कूल गढ़ा पररावाड़ा के प्रभारी प्राचार्य का तबादला होने से नाराज सैकड़ों छात्र छात्राएं सुबह से सुबह के पास धरने पर बैठ गए। विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि प्राध्यापक प्रभारी प्राचार्य तत्काल को तापस दीजिए। नाराज छात्र-छात्राओं ने तिमही परीक्षा देने से इंकार करते हुए गांव का रस्ता बंद कर दिया है। सुबह करीब 9 बजे हुर इस घटनाक्रम को सूचना सिहोरा के शिक्षा अधिकारियों को लगी, तो यह मौके प पर पहुंचे। अधिकरियों ने स्टूडेंट बात की, लेकिन वह ट्रांसफर संशेधित कराने की बात पर अड़े रहे।



सिहोरा विकासखंड के मढा परसवाडा हाई स्कूल में अध्यनरत करीब 250 छात्र छात्रएं आज सुबह स्कूल परिसर में अनशन पर बैठ गए। छात्र-छात्रओं की मांग है कि स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य का स्थानांतरण तत्काल निरस्त किया जाए। शिक्षा अधिकारी स्टूडेंट के साथ-साथ उनके अभिभावकों के साथ चर्चा कर रहे हैं। स्कूल में अध्यनरत छात्र- छात्राओं का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर प्रभारी प्राचार्य को स्कूल से जाने नहीं देंगे। जब तक स्थानांतरण निरस्त नहीं किया जाएगा, वह अनशन पर बैठे रहेंगे। नियमित पढाई के साथ-साथ परीक्षा का बिहष्कार जारी रहेगा।
बरसते हुए पानी में भी अनसन में खड़े रहे छात्र छात्राएं
यह है पूरा मामला
शासकीय हाई स्कूल मढा परसवाड़ा में वर्ग 2 में पदस्थ गमचरण बागरी प्रभारी प्रचार्य के तौर पर पदस्थ हैं। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में अतिशेष होने के कारण प्रभारी प्राचार्य का घाट सिमरिया स्कूल में स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए। प्रभारी प्राचार्य के स्थानांतरण के आदेश की खबर लगते ही स्कूल में अध्यनरत छात्र और छात्राएं शाला परिसर पर ही धरने पर बैठ गए। नाराज विद्यार्थी बिना संशोधन के किसी की कुछ सुनने तैयार नहीं हैं।
बेहतर हुआ स्कूल का परीक्षा परिणाम ग्रातीणों सहित अभिभावकों का कहना है कि रामचरण बागरी जब से स्कूल में प्रभारी प्राचार्य बने हैं, तब से स्कूल का परीक्षा परिणाम लगातार बेहतर हो रहा है। प्रभारी प्राचार्य की बेहतर कार्य प्रणाली के चलते छात्र-छात्रओं में पढाई के प्रति लगाव बढा है। बच्चों की नांग पर शासन को तबादला निरस्त कर देना चाहिए।




