Blogमध्यप्रदेश
एमपी के अलीराजपुर जिले में अतिथि शिक्षक से 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया जन शिक्षक
कलयुग के कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
लोकायुक्त इंदौर ने शुक्रवार को आलीराजपुर के उदयगढ़ ब्लॉक में जन शिक्षा केन्द्र पर जन शिक्षक मनीष भावसार को 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। भावसार ने शा.प्रा. स्कूल तड़वी फालिया का निरीक्षण किया था। अतिथि शिक्षक खीमा अजनार से कहा, मुझे हर साल 10 हजार देने पड़ेंगे, नहीं दोगे तो नौकरी से हटा दूंगा।




