मध्यप्रदेश

सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति कटरा बजार उमरिया पान में रामलीला देखने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रभु श्री राम ने तोड़ा शिव धनुष

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति कटरा बजार उमरिया पान में रामलीला देखने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रभु श्री राम ने तोड़ा शिव धनुष

कलयुग की कलम-उमरिया पान शारदेय नवरात्र दशहरा के पावन पर्व पर उमरिया पान के कटरा बाजार में कई वर्षों से चली आ रही रामलीला का मंचन किया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्र से भी पहुंच रहे माता के भक्त

रामलीला देखने आए क्षेत्र वासियो ने शनिवार को रामलीला मंचन के दौरान देखा जनक जी द्वारा माता सीता के विवाह के लिए स्वयंवर रखा गया बड़े-बड़े राजा महाराजाओं को आमंत्रण भेजे गए राजा जनक ने सीता के विवाह के लिए प्रण रखा की जो शिव धनुष को तोड़ेगा उसी के साथ सीता का विवाह होगा आमंत्रण में बड़े-बड़े राजा महाराजा जनकपुर आए सभी राजाओं ने शिव धनुष को उठाकर तोड़ने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उठाना तो दूर धनुष को हिला तक नहीं पाए राजा जब सब राजा हताश निराश होकर अपने-अपने स्थान पर बैठ गए तब राजा जनक को पश्चाताप हुआ कि इतनी बड़ी पृथ्वी में ऐसा कोई वीर नहीं जो इस धनुष को तोड़ सके इसी बीच गुरु विश्वामित्र जी ने भगवान श्री राम को आज्ञा दी भगवान श्री राम उठे और गुरु विश्वामित्र जी को प्रणाम कर धनुष को उठाकर भंग (तोड़ )कर दिया

 

धनुष टूटते ही सभी राजा महाराजा सन्न रह गए राजा जनक एवं सभी जनकपुर वासियों ने खुशी मनाई इसी कड़ी में कटरा बाजार में सभी दूर दराज से आए हुए श्रद्धालु एवं नगर वासियों ने रामलीला का आनंद लिया आज निकलेगी प्रभु श्री रामचंद्र जी की बारात नगर भ्रमण के लिए इसके बाद होगा श्री राम जानकी विवाह 

 रामलीला मंचन के दौरान जनप्रतिनिधि एवं उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय अपनी टीम के साथ कटरा बाजार सहित क्षेत्र में जगह-जगह घूम कर देख रहे कहीं कोई अव्यवस्थाएं ना हो ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहे उसके लिए अपनी टीम के साथ रहते हैं तैनात

Related Articles

Back to top button