शहडोल- ट्रैफिक विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में रफ्तार के कहर के चलते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रविवार को सूबे के शहडोल जिले से सामने आया। यहां दर्दनाक हादसे में जनपद पंचायत सचिव और उसकी पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी से जा रहे पति-पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
बताया जा रहा है किघटना सिंहपुर थाना इलाके की है। शहर के पांडव नगर कांवेंन्ट स्कूल के पीछे रहने वाले जितेंद्र सिंह दादू अपनी पत्नी वंदना सिंह के साथ स्कूटी में सवार होकर अपने गांव गधरहर्दी जा रहे थे। इस दौरान भानपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर स्कूटी सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों घिसटते हुए दूर चले गए। इस हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। इधर घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ देर बाद ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
सचिव पद पर पदस्थ थे जितेंद्र

मृतक जितेंद्र सचिव के पद पर पदस्थ था, उसे वर्तमान में जनपद पंचायत सोहागपुर में अचैट किया गया था। सिंहपुर थाना प्रभारी एमएल वर्मा का कहना है कि हादसे की सूचना मिली थी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।