प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई अधिकारियों ने आवेदनों पर सुनवाई कर संबंधित विभागों को कार्रवाई के दिए निर्देश जनसुनवाई में आए 106 आवेदन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई अधिकारियों ने आवेदनों पर सुनवाई कर संबंधित विभागों को कार्रवाई के दिए निर्देश जनसुनवाई में आए 106 आवेदन

 कलयुग की कलम कटनी –कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर द्धय प्रमोद चतुर्वेदी एवं विवेक गुप्ता सहित एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा ने आवेदकों के आवेदनों पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में 106 आवेदकों की समस्याएं सुनीं गई।

*समिति प्रबंधकों के वेतन रोकने के निर्देश*

जनसुनवाई के दौरान राजेन्द्र सिंह, कैलाश कुमार पटेल सहित अन्य पीडीएस विक्रेताओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि प्रशासक व प्रबंधक द्वारा विगत एक साल से शासन नियमानुसार वेतन प्रदाय नहीं किये जाने तथा खरीदी कार्य का पल्लेदारी का भुगतान नहीं करने पीडीएस कमीशन भुगतान का समायोजन नागरिक आपूर्ति निगम और जिला सहकारी बैंक जबलपुर द्वारा किये जाने सहित अन्य विषयों की जानकारी दिये जानें पर अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते द्वारा पीडीएस विक्रेताओं के भुगतान की कार्यवाही पूर्ण नहीं होने तक समिति के प्रशासक व प्रबंधकों के वेतन रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

*उपज विक्रय की बकाया राशि का करें भुगतान*

जनसुनवाई में ग्राम लखापतेरी निवासी कृषक विजय कुमार कुशवाहा नें अधिकारियों को बताया कि उसने विपणन सहकारी समिति बड़वारा में अपनी मूंग की चार क्विंटल फसल का विक्रय विगत 22 जुलाई को किया था जिसकी 34 हजार 232 रूपये की राशि का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। अधिकारियों द्वारा आवेदन पर सुनवाई उपरांत उपसंचालक कृषि को आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।

*राजस्व रिकॉर्ड में करें सुधार*

तहसील बड़वारा ग्राम बसाडी निवासी शिवकुमार पटेल द्वारा ग्राम मौजा बसाडी तहसील बड़वारा खसरा नंबर 1339/3 रकबा 0.777 हेक्टेयर भूमि राजस्व रिकार्ड में दर्ज होने किन्तु उक्त भूमि कम्प्यूटर में दर्ज नहीं होनें के कारण रिकॉर्ड मे सुधार कराये जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत तहसीलदार बड़वारा को प्रकरण पर जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान तहसील रीठी ग्राम कुदरी निवासी तांती लाल सोनकर एवं विवेकानंद वार्ड निवासी संतोष कोरी नें अत्यधिक वर्षा होने से मकान गिर जाने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान करनें बावत। ग्राम पहाड़ी निवार निवासी गिरीश कुमार विश्वर्मा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान नहीं करने विषयक, तहसील विजयराघवगढ ग्राम कांटी निवासी प्रेमलाल बर्मन द्वारा पंचायत से पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र दिलाये जानें बावत। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत पिपरिया सहलावन निवासी अंबिका विश्वकर्मा के ग्राम पंचायत द्वारा नियमित साफ- सफाई नहीं करने बावत। कार्तिक चेलानी नेहरू वार्ड निवासी द्वारा सीवर लाईन खुलवाकर चेंबर के मलबे की सफाई कराये जाने, इंदिरा ज्योति कॉलोनी निवासी राम भूषण परौहा द्वारा मकान में लगे विद्युत मीटर के बिल के भुगतान के बाद भी विद्युत सप्लाई चालू न करने सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button