होली, पर्व धुरेड़ी और ईद को लेकर उमरियापान पुलिस थाना में शान्ति समिति की बैठक हुई संपन्न। जबरदस्ती किसी को न लगाएं रंग गुलाल शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं त्यौहार होली में हुड़दंग एवं नशे में वाहन चलाने वालों के ऊपर होगी सख्त कार्यवाही थाना प्रभारी ने दिये सक्त निर्देश।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

होली, पर्व धुरेड़ी और ईद को लेकर उमरियापान पुलिस थाना में शान्ति समिति की बैठक हुई संपन्न। जबरदस्ती किसी को न लगाएं रंग गुलाल शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं त्यौहार होली में हुड़दंग एवं नशे में वाहन चलाने वालों के ऊपर होगी सख्त कार्यवाही थाना प्रभारी ने दिये सक्त निर्देश।
कलयुग की कलम उमरिया पान-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एवं एसडीओपी, के निर्देशानुसार उमरिया पान थाना प्रांगण में आयोजित की गई, शांति समिति की बैठक जिसमें नायब तहसीलदार अजय मिश्रा विशेष रूप से रहे उपस्थित।आगामी दिनों में आने वाले होली,धुरेड़ी, ईदुल फितर और चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर उमरियापान पुलिस थाना में गुरुवार शाम को शांति समिति की बैठक हुई।

थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि होली और ईदुल फितर का पर्व हिन्दू मुस्लिम दोंनो ही भाईचारे के साथ मनाए। कोई भी व्यक्ति एक दूसरे से विवाद न करे। कीचड़ और गंदगी से होली न खेलें।एक दूसरे को जबरदस्ती रंग गुलाल न लगाएं।लड़ाई झगड़े हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और किसी भी प्रकार की अपवाह ना फैलाएं सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट ना करें होली पर हुड़दंग एवं नशे में वाहन न चलाएं वरना सख्त कार्यवाही की जाएगी ईद की नमाज और होली के जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। समाज के सभी वर्गों को मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील थाना प्रभारी द्वारा की गई।
नायब तहसीलदार अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता की सुरक्षा बनाए रखना समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी है सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से होली एवं ईद के त्यौहार को मनाएं किसी भी भ्रामक अपवाहों में ना आए और कहीं भी ऐसा लगे की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी है तो उसे तुरंत पुलिस प्रशासन को दें एवं बिजली तारों और फसलों के समीप होलिका न जलाएं।व्यवस्थित तरीके से उचित स्थान पर ही होलिका दहन करें।जुलूस आदि निकालकर हुड़दंग नहीं मचाएं।इसके अलावा नवरात्रि पर्व को भी श्रद्धा पूर्वक मनाने कहा। इसी दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों ने उमरिया पान में जगह-जगह जाम और अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार श्री मिश्रा के समक्ष अपनी बात रखी जिस पर नायाब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि त्योहार के बाद जिन्होंने भी रोड पर अतिक्रमण कर रखा है उसको हटवा कर व्यवस्था ठीक की जाएगी।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने भी अपने अपने सुझाव रखे। इस दौरान शिवकुमार चौरसिया,विजय दुबे,अटल ब्यौहार,आशीष चौरसिया, बसंत चौरसिया,राजेश ब्यौहार,जयप्रकाश चौरसिया,ललित गौतम,वंशरूप चौरसिया,सुखदेव चौरसिया,जगन्नाथ मांझी,जितेन्द्र अरोरा, पारस पटेल,शैलेन्द्र पौराणिक,संदीप सोनी,महेंद्र कोरी,अय्यूब खान,मोहम्मद हनीफ,सलीम शाह,अरुण गुप्ता,शिवम गौतम,स्वतंत्र चौरसिया,सत्तू सोनी,पत्रकार अंकित झारिया,केके चौरसिया,राकेश यादव,राजेंद्र चौरसिया, अज्जू सोनी, सतीश चौरसिया, जगमोहन मिश्रा, सुशील मिश्रा, अभिलाष तिवारी, पंकज नामदेव एवं समस्त पुलिस स्टाफ सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।




