KKK NEWS जीआरपी कटनी ट्रेन में चोरी करने वालों का पर्दाफाश: नगदी और सोने चांदी के गहने बरामद किए।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जीआरपी कटनी ट्रेन में चोरी करने वालों का पर्दाफाश: नगदी और सोने चांदी के गहने बरामद किए।
मध्य प्रदेश कटनी-रेल ईकाई जबलपुर के क्षेत्रातर्गत प्लेटफार्म व चलित ट्रेनो, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओ की रोकथाम एवं पतारसी हेतु शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के व्दारा दिये गये निर्देशों के पालन
में उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पांडेय के मार्गदर्शन में गठित टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक
3 नवम्बर को रेलवे स्टेशन कटनी एवं आऊटर चैकिग के दौरान सतना छोर खिरहनी फाटक में दो लडके पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हे पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ पर अपना नाम सुमित निषाद पिता मूल चंद निषाद उम्र 18 साल निवासी चक्की घाट थाना कुठला जिला कटनी एवं बदमाश आर्यन निषाद पिता कमलेस निषाद उम्र 18 साल निवासी वैंकट वार्ड खिरहनी फाटक थाना कोतवाली जिला कटनी जिनसे थाने में घटित चोरी व लूट के अपराधओ में पूछताछ की गयी जो चलती ट्रेनो में यात्रियों के साथ चोरी व लूट का अंजाम देते थे जिन्हे पकड कर पूछताछ के दौरान आरोपीगणो द्वारा भिन्न भिन्न ट्रेनो में अलग-अलग अपराध करना स्वीकार किये ।
(1) आरोपी सुमित निषाद पिता मूल चंद निषाद उम्र 18 साल निवासी चक्की घाट थाना कुठला जिला
कटनी से अप.क्र. 1002/23 धारा 379 ता.हि. के फरियादी मनीषा वर्मा निवासी शिवपुर बनारस का दिनांक 22 सितम्बर को ट्रेन 15159 एक्स. से एक पर्स जिसमें नगदी 11000 रु. कर चोरी करना एवं अप.क्र.1011/23 धारा 379 ता.हि. के ऱकियादी नितेश चौबे निवासी मदनमहल जबलपुर दिनांक 12.10.23 को ट्रेन 11756 एक्स से एक पिट्टू बैग जिसमें कागजात नगदी 2000 रु का चोरी करना एवं अप.क्र. 1008/23 धारा 379 ता.हि. के फरियादी विपिन सिंह निवासी गौतम
नगर भोपाल दिनांक 12.10.23 को ट्रेन 12186 एक्स. से एक लेडीज पर्स जिसमें नगदी 3000 रु. एक जोड चाँदी की पायल का चोरी करना स्वीकार किया उक्त आरोपी से उपरोक्त मामले में क्रमशः क्रमशः (1) नगदी 1000 रु. (2) नगदी 1000 रु. एवं एक जोड चाँदी की पायल कुल कीमती 5000 रु. (3) नगदी 6000 रु. कुल कीमती रु.13000 रु. का मसरुका जप्त किया गया हैं।
(2) आरोपी आर्यन निषाद पिता कमलेश निषाद उम्र 18 साल निवासी वैंकट वार्ड खिरहनी फाटक थाना कोतवाली जिला कटनी से अप.क्र. 857/23 धारा 379 ता.हि. के फरियादी दीपक चौधरी निवासी खिरहनी फाटक दिनांक 12.09.23 को ट्रेन 12792 एक्स. से एक पाकिट पर्स जिसमें नगदी 4800 रु. एव अन्य कागताज का चोरी करना, अप. क्र. 1023/23 धारा 379 ता.हि. में फरियादी जितेन्द्र शुक्ला निवासी सूरत गुजरात का दिनांक 14.10.23 को ट्रेन 19046 एक्स. से एक लेडीज
पर्स जिसमें नगदी 8000 रु. एवं चाँदी की पायल चोरी करना एवं अप.क्र. 640/23 धारा 379 ता.हि. के फरियादी पवन कुमार का दिनांक 10.07.23 को ट्रेन 03251 एक्स. से एक लेडीज पर्स जिसमें ब्रेसलेट एवं कागजात चोरी करना स्वीकार किया उक्त आरोपी से उपरोक्त मामले में क्रमशः (1) एक ब्रेसलेट चाँदी का कीमती 3000 रु., (2) नगदी 3000 रु. (3) एक
जोड चाँदी की पायल नगदी 3000 रु. कुल कीमती 8000 रु. कुल कीमती 14000 रु. । उक्त दोनो आरोपियो से कुल कीमती 26000 रु. का मसरुका जप्त कर वैधानिक कार्यवाही उपरात माननीय न्यायालय कटनी पेश किया गया।
, प्र. आर.207 उल्लेखनीय भूमिका निरीक्षक अरुणा वाहने, उनि अजय सिंह, स.उ.नि. निर्दोष टोप्पो
मनोज मिश्रा, प्र.आर.53 अजय श्रीवास्तव, प्र.आर.272 बलराम दुबे,,आर. 188 शैलेष सिंह, आर.453 अवधेश
मिश्रा, एवं आरपीएफ प्र.आर. शिवराम शर्मा, आर. मनीष प्यासी, आर.राजेश, की सराहनीय भूमिका रही।