प्रशासनमध्यप्रदेश

स्लीमनाबाद तहसील में जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की मैपिंग कार्य में लायें तेजी श्री तिवारी एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया तहसीलदार आकाशदीप नामदेव सहित बीएलओ रहे मौजूद।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

स्लीमनाबाद तहसील में जिला कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की मैपिंग कार्य में लायें तेजी श्री तिवारी एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया तहसीलदार आकाशदीप नामदेव सहित बीएलओ रहे मौजूद।

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी गुरूवार को औचक निरीक्षण पर स्‍लीमनाबाद तहसील पहुंचे। उन्‍होंने यहां मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण- 2026 के तहत बहोरीबंद अनुविभाग के कार्य की समीक्षा की। कलेक्‍टर ने समय-सीमा के भीतर शत-प्रतिशत मैपिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया और तहसीलदार आकाशदीप नामदेव सहित बीएलओ भी मौजूद रहे।

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने निर्देशित किया कि सभी बीएलओ बेहतर प्रयास और कड़ी मेहनत कर बीएलओ एप में मैपिंग कार्य में प्रगति लायें। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 119 की बीएलओ लक्ष्‍मी हल्‍दकार द्वारा अभी तक मात्र 45 फीसदी ही मैपिंग कार्य होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये प्रगति को बढ़ानके की हिदायत दी। वहीं स्‍लीमनाबाद के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 138 के बीएलओ संतोष लाल कोल एवं मतदान केन्‍द्र क्रमांक 139 के बीएलओ गजानंद पटेल और मतदान केन्‍द्र क्रमांक 141 के बीएलओ आदिनारायण सोनी को मैपिंग कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।एसडीएम श्री चौरसिया ने बताया कि वर्तमान में बहोरीबंद अनुविभाग में बीएलओ एप पर करीब 67 फीसदी मैपिंग कार्य हो चुका है।

Related Articles

Back to top button