मध्यप्रदेश

नागौद को सात विकेट से हराकर जबलपुर ने जीता मैच प्रतापगढ़ इलाहाबाद और शहडोल उमरिया के बीच अगला चौथा लीग मैच 2 जनवरी को खेला जाएगा,उमरियापान के अँधेलीबाग खेल मैदान में चल रही लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

कलयुग की कलम से राकेश यादव

नागौद को सात विकेट से हराकर जबलपुर ने जीता मैच प्रतापगढ़ इलाहाबाद और शहडोल उमरिया के बीच अगला चौथा लीग मैच 2 जनवरी को खेला जाएगा,उमरियापान के अँधेलीबाग खेल मैदान में चल रही लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता

कलयुग की कलम उमरिया पान-उमरिया पान के ॲधेरी बाग खेल मैदान में खेली जा रही लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच में जबलपुर की टीम 7 विकेट से विजेता बनी। अब 2 जनवरी को प्रतापगढ़ इलाहाबाद और शहडोल उमरिया के बीच चौथा लीग मैच खेला जाएगा। 

एक नज़र इधर भी

मंगलवार को बीसीसी नागौद और शिवहरे एसोसिएट्स जबलपुर के बीच तीसरा लीग मैच खेला गया।नागौद की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी किया। 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया।बल्लेबाज अनुराग चौबे 49रन, आकर्ष सिंह ने 28 रन और स्वभाव सोनी ने 21 रन बनाए। जबलपुर के गेंदबाजों में रवि,आकिब और निलेश ने 2-2 विकेट जबकि जयंत और कपिल ने एक-एक विकेट लिया।जवाबी पारी खेलने उतरी जबलपुर की टीम ने 18वें ओवरों में ही लक्ष्य को पार कर 3 विकेट गवाकर 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया।बल्लेबाज अतुल ताम्रकार ने 65 रन,सचिन ने 35 रन जबकि लकी ने 28 रन बनाए।नागौद के गेंदबाज आकाश ने दो विकेट जबकि गुड्डू ने एक विकेट लिया।जबलपुर के खिलाड़ी अतुल ताम्रकार को मैन ऑफ द मैच से पुरूस्कृत किया गया।अम्पायरिंग शहीद अहमद और राजन पाण्डेय ने किया,जबकि स्कोरिंग संदीप भाटू चौरसिया ने की। इस मौके पर शिवकुमार चौरसिया,कालूराम चौरसिया,बसोरी चौरसिया,संदीप सोनी, नंदू नामदेव,मदन चौरसिया,आशीष चौरसिया,कमलेश चौरसिया,मुन्ना पटेल,पुरुषोत्तम पाण्डेय,सुशील पटेल,सुरेश चौरसिया,पप्पू चौरसिया, मिकी चौरसिया,हनी चौरसिया,राजू,अमन चौरसिया,अंकित झारिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए खेल प्रेमियों ने मैच का लुफ्त उठाया।

Related Articles

Back to top button