प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिले की पांच जनपद पंचायतों की 9 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को आयोजित हुआ सीएम जनकल्याण शिविर

कलयुल की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर शुक्रवार को पांच जनपद पंचायतों की नौ ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुए। शासकीय योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिये जाकर उन्हें लाभान्वित करने की कार्यवाही की गई।

शुक्रवार को जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत मसंधा और देवरी, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत कचनारी व खमरिया, जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत भनपुरा-1 व भनपुरा -2 तथा जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत बड़गांव सहित जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत झिरिया और हरदुआकलां में शिविर का आयोजन किया जाकर नागरिकों से शासकीय योजनाओं के आवेदन लिये जाकर पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।

जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारियों से शिविरों में उपस्थित होकर पात्रता के अनुसार आवेदकों के प्रकरणों के निराकरण हेतु आवश्यक एवं त्वरित करवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि एक भी पात्र हितग्राही पात्रता के अनुसार लाभ से वंचित न रहे, नहीं छूटे इसकी निगरानी सतत रूप से की जाए।

Related Articles

Back to top button