Blogमध्यप्रदेश

लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, किस दिन खाते में आएगी 1250 की किस्त, CM मोहन यादव ने दी जानकारी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना से जुड़ी बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। लोकसभा चुनाव के चलते लाड़ली बहनों की किस्त नहीं रूकेगी और बल्कि एक दिन पहले खाते में आ जाएगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद इस बात का ऐलान किया है। सीएम मोहन यादव ने आगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वो तारीख भी बताई जब लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रूपए की किस्त डाली जाएगी।

4 मई को आएगी लाड़ली बहना की अगली किस्त

सीएम मोहन यादव ने आगर में मंच से कहा कांग्रेसी लगातार प्रचार कर रहे हैं कि महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की राशि मई के महीने में नहीं मिलेगी। लेकिन लाड़ली बहनों आप चिंता मत करना। 5 मई को रविवार पड़ जाने के कारण एक दिन पहले शनिवार को ही 1250 रुपए की राशि को लाड़ली बहनों के खाते में डाल दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने मध्यप्रदेश सरकार 1250 रूपए खाते में भेजती है।

कांग्रेस पर बरसे सीएम मोहन यादव

आगर में चुनावी सभा के दौरान लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए सीएम मोहन यादव ने मई महीने में 4 मई को ही लाड़ली बहना योजना की नई किस्त देने का ऐलान तो किया ही साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर कांग्रेसी हाय रे भाजपा, हाय रे भाजपा कर रहे हैं, यह पैसे कहां से ला रहे हैं। लेकिन भाजपा तुमसे तो नहीं मांग रही है,तुम्हारा इतना छोटा मन है कि तुम कभी दे भी नहीं सकते हो।

Related Articles

Back to top button