प्रशासनमध्यप्रदेश

गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के समय देखभाल हेतु 18 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज आयोजित

कलयुग की कलम से राकेश यादव

गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के समय देखभाल हेतु 18 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज आयोजित

कलयुग की कलम कटनी-राष्ट्रीय आयुष मिशन मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार कटनी जिले में स्थित 18 आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में निर्धारित थीम गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के समय देखभाल अतंर्गत मंगलवार 14 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला आयुष अधिकारी डॉ रितु द्विवेदी ने बताया कि शिविर आयुष परिसर खरखरी, खितौली, गणेशपुर, भुड़सा, देवराकला, कारीतलाई, गैरतलाई, चरगवां, खम्हरिया, देवगांव, रैपुरा, भैंसवाही, गुरजीकला, पिपरौंध, कुठिया मेहगवां, बरन मेहगवां मुरवारी एवं कछगवा जोबा में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर के दौरान नवजात शिशिओं के जन्म के समय देखभाल एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए आहार-विहार, दिनचर्या, योगाभ्यास आदि एवं अन्य बीमारियों जैसे आमवात संधिवात, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि रोगों का निःशुल्क इलाज एवं औषधि वितरित की जावेगी। साथ ही मधुमेह एवं उच्चरक्तचाप की जांच की जावेगी।

आयुष अधिकारी डॉ० द्विवेदी ने बताया है कि इस तरह के शिविर का आयोजन आयुष विभाग द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रत्येक माह में किया जा रहा है। उन्होंने आम जन से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर इस शिविर का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button