मध्यप्रदेशराजनीति

आज एमपी में करेंगे राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट तूफानी दौरा, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव के गृहनगर और महाकाल नगरी उज्जैन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में आ रहे हैं। सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे। इसके साथ ही सचिन पायलट मंदसौर और देवास लोकसभा क्षेत्र में भी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

बता दें कि मालवांचल वही क्षेत्र है, जो पिछले 20 साल से बीजेपी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने एमपी की राजनीति में बड़ा दांव खेलते हुए प्रदेश को मालवांचल का मुख्यमंत्री दिया। वहीं इसी मालवांचल से प्रदेश को उपमुख्यमंत्री के रूप में जगदीश देवड़ा को चुना गया।

कांग्रेस का पूरा फोकस मालवांचल पर

राजनीतिक जानकारों की मानें तो तीन आदिवासी लोक सभा सीट वाले मालवांचल पर कांग्रेस का पूरा फोकस है। कांग्रेस इन लोक सभा सीट्स को लेकर उत्साहित भी है क्योंकि 2023 के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस ने खरगोन, धार और रतलाम जैसी सुरक्षित सीट्स पर ज्यादा सीटें जीतीं हैं। यही कारण है कि कांग्रेस को इन लोकसभा सभा चुनावों में मालवांचल से जीत की पूरी उम्मीद नजर रही है।

13 मई को होंगे मतदान, आदिवासी, ओबीसी को साधने की कोशिश

मालवांचल गुर्जर और आदिवासी बहुल क्षेत्र है, सचिन पायलट इन्हीं वर्गों को साधकर बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि मालवांचल में धार, झाबुआ, रतलाम, देवास, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, सीहोर, शाजापुर, रायसेन, राजगढ़ तथा विदिशा जिले आते हैं। जबकि यहां देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा में चौथे चरण के मतदान 13 मई 2024 को होंगे।

एमपी में सचिन पायलट का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सचिन पायलट, अरुण यादव और विवेक तन्खा सुबह 9. 30 बजे भोपाल से रवाना होंगे. वे सुबह 10. 30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी इस दौरान इनके साथ होंगे।
  • उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में रैली कर जनसभा को सम्बोधित करेंग।
  • दोपहर 12.30 बजे से रवाना होकर मंदसौर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 1 बजे मंदसौर पहुंचेंगे।- यहां कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर के समर्थन में रैली में शामिल होंगे।
  • यहां सचिन पायलट दूसरी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
  • दोपहर 3 बजे मंदसौर से सोनकच्छ विधानसभा के बालोन लिए रवाना होंगे।
  • बालोन में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • शाम 5.30 बजे बालोन से रवाना होकर हेलीकाप्टर से 6 बजे भोपाल लौटेंगे।

Related Articles

Back to top button