Blogमध्यप्रदेश

कटनी जिले में विभागीय समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ का अधिकारियों को निर्देश, निर्माण एवं विकास कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- 15वां वित्त आयोग मद से स्वीकृत कार्य, नवीन ग्राम पंचायत भवनों और प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना एवं मनरेगा के अभिसरण से स्वीकृत किचन शेड कम डाइनिंग हॉल भवनों को गुणवत्ता के साथ नियत समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में देर शाम तक चली विभागीय समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं तकनीकी अधिकारियों को दिए।

ढुलमुल रवैया छोड़ें, सतत रूप से निरीक्षण और निगरानी करें

समीक्षा करते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वर्ष 2020-21 से वर्ष 2023 24 तक के स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की विकास खंडवार जानकारी ली। 19 नवीन स्वीकृत ग्राम पंचायत भवनों प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना एवं मनरेगा के अभिसरण से 13 स्वीकृत किचन शेड कम डाइनिंग हॉल की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि तकनीकी मानकों, निर्धारित डिजाइन को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता के साथ स्वीकृत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं। ढुलमुल रवैया छोड़कर निर्माण एवं विकास कार्यों की सतत् रूप से निरीक्षण और निगरानी करें। जिला पंचायत सीईओ ने जीपीडीपी अपलोडिंग की जनपद पंचायत वार समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

समीक्षा बैठक में जिला पंचायत से योजनाओं के शाखा प्रभारी अधिकारी, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री और उपयंत्री उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button