प्रशासन

‘खेल-खेल में जागरूकता’ 20-20 ओवर के क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने रेलवे एकादश को दी शिकस्त, कटनी कलेक्टर ने विजेता टीम को दी शाबाशी, जिला पंचायत सीईओ भी रहे मौजूद

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – जिले की चारों विधानसभाओं में स्वीप की गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विविध प्रकार की एक्टिविटी का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देश पर किया जा रहा है। जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी शिशिर गेमावत जारी कैलेंडर के अनुसार हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं ताकि मतदाताओं की जागरूकता और उनको प्रेरित किए जाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहे। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक और संचालक रेलवे एरिया मैनेजर समीर सौरभ, डी ई ई शेड मुफीद खान भी उपस्थित थे। खान गुरुवार को एनकेजे स्थित रेलवे स्टेडियम में में 20-20 ओवर का मैच प्रशासन एकादश और रेलवे एकादश के बीच खेला गया। प्रशासन टीम के कप्तान जिला सीईओ श्री गेमावत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का न्योता विरोधी टीम के कप्तान मुफीद खान को दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रेलवे एकादश की टीम 16 ओवर में 73 बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसके जवाब में खेलते हुए प्रशासन एकादश की टीम ने 9.4 ओवर में दो विकेट खोकर जरूरी 74 रन अर्जित किए। जिला प्रशासन की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए विमलेश गर्ग ने चार ओवर में चार खिलाड़ियों को आउट कर चार विकेट झटके। वही मोहम्मद तारीक और सचिन सैनी को एक-एक विकेट मिला। रेलवे एकादश की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए दो चौकों की सहायता से अभिलाष ने 29 गेंद पर 29 रन बनाए। वहीं जिला प्रशासन की ओर से आलोक पटेल ने 3 चौकों की सहायता से 25 बाल में 25 रन बनाए। मुकेश चतुर्वेदी ने आतिशी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए मात्र 11 गेंद पर पांच चौके जड़ कर 23 रन की धमाकेदार पारी खेली। दर्शकों ने भी प्रत्येक चौके और विकेट के गिरने पर सराहना करते हुए ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और खेल का लुत्फ उठाया।

कलेक्टर ने दी शाबाशी, ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया

जिला प्रशासन की टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन और विजयी होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने विजेता टीम के कप्तान जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत और पूरी टीम को बधाई देते हुए शाबाशी दी। मैन ऑफ द मैच विमलेश गर्ग के शानदार प्रदर्शन पर उनकी पीठ थपथपाई। विजेता टीम के खिलाड़ियों को कलेक्टर श्री प्रसाद ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

मतदाता शपथ दिलाई

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने लोकतंत्र के सशक्तिकरण हेतु जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत की मौजूदगी में दशकों से भरे खचाखच मैदान में दर्शकों और खिलाड़ियों को 17 नवंबर को मतदान करने एवं आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री प्रसाद ने लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान की आहुति दिए जाने हेतु अपील की।

मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में जिला शिक्षा समन्वयक के के डेहरिया, जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह, नगर निगम के उपायुक्त पवन अहिरवार, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी विजय भार, सहायक परियोजना अधिकारी मृगेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button