प्रशासनमध्यप्रदेश

ऑटो में छिपाकर ले जा रहे 5.2 किग्रा अवैध मादक गांजा के साथ दो आरोपियों को बड़वारा पुलिस ने किया गिरफ्तार NDPS Act के तहत कार्यवाही की जा रही है।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ऑटो में छिपाकर ले जा रहे 5.2 किग्रा अवैध मादक गांजा के साथ दो आरोपियों को बड़वारा पुलिस ने किया गिरफ्तार NDPS Act के तहत कार्यवाही की जा रही है।

कलयुग की कलम बड़वारा -थाना बड़वारा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में ऑटो में छिपाकर ले जा रहे 5.2 किग्रा अवैध मादक गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ऑटो समेत कुल ₹3 लाख का मशरूका जब्त किया गया है। इस मामले में NDPS Act के तहत कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी*

– दो आरोपी गिरफ्तार

– 5.2 किग्रा अवैध मादक गांजा जब्त

– ऑटो समेत ₹3 लाख का मशरूका जब्त

*NDPS Act के तहत कार्यवाही*

एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्यवाही और सजा का प्रावधान है। इस एक्ट के तहत  10 साल से अधिक की सजा और 1 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना हो सकता है कमर्शियल क्वांटिटी में नशीले पदार्थ रखने पर 10 से 20 साल तक की सजा और 1 से 2 लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है

*पुलिस की कार्रवाई*

थाना बड़वारा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और जब्त किए गए मशरूके की कीमत ₹3 लाख आंकी है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button