पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मंगलवार को उप निरीक्षकों की नवीन पदस्थापना की
मध्य प्रदेश कटनी-मंगलवार को उप निरीक्षकों की पूर्व पदस्थापना से नवीन पदस्थापना करते हुए आदेश जारी किए गए रक्षित केंद्र में पदस्थ उनि अंकित मिश्रा को बस स्टैंड चौकी प्रभारी बनाया गया है कोतवाली से कार्य उनि दुर्गेश तिवारी को निवार चौकी प्रभारी उनि सीताराम बागरी को माधव नगर से सिलौडी़ चौकी प्रभारी उनि गणेश विश्वकर्मा को निवार से माधव नगर थाना उनि प्रतीक्षा सिंह चंदेल प्रभारी महिला सेल को माधव नगर महिला सेल का अतिरिक्त प्रभार व सिलौडी़ चौकी प्रभारी उनि मुन्नालाल करण को ढीमरखेड़ा थाना ट्रांसफर किया गया है ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सिलौडी़ चौकी प्रभारी को वहां के जनप्रतिनिधियों ने एसपी साहब को आवेदन देकर शिकायत की थी कि चौकी प्रभारी सिलौडी़ क्षेत्र में चोरियां रोकने में नाकाम है