प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, सुरक्षा बलों को मुस्तैद रह कर चाक- चौबंद निगरानी रखने के दिए निर्देश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने गुरूवार की दोपहर कृषि उपज मंडी पहरुआ परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट मशीनों के स्थल का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सीसीटीव्ही कैमरों एवं एलईटीव्ही की जांच की जाकर मुस्तैद सुरक्षा प्रहरियों को सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

बताते चलें की कटनी के कृषि उपज मंडी परिसर में शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा बडवारा तथा खाजुराहो संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आनें वाली विधानसभा मुड़वारा, विजयराघवगढ़ एवं बाहोरीबंद में मतदान पश्चात विधानसभावार निर्धारित स्ट्रांगरूम में ईव्हीएम और व्हीव्ही पीएटी मशीनें रखी गई है। इनकी कड़ी निगरानी और सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा बलों द्वारा पहरेदारी की जा रही है।

आयोग के निर्देशानसार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्ट्रांगरूम की देखरेख हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जो प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा भी रोजाना स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button